मेयर ने बढ़ाया सहायता का हाथ, आग से जले चाय दुकान का जल्द होगा निर्मा
सालानपुर
सालानपुर थाना के मधाईचौक-सामडीह सड़क किनारे स्थित आग से राख हुये चाय दुकान का पुनःनिर्माण करायेंगे आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय। सनद रहे कि बीते गुरुवार रात उपद्रवियों द्वारा दुकान में आग लगा दी गई थी। घटना को लेकर दुकान मालिक के लिखिति शिकायत के आधार पर घटना स्थल पर शनिवार सुबह जाँच करने पुलिस की टीम पहुँची पर अबतक मामले में किसी को गिरफ्तार नही किया गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार मेयर घटना स्थल पर पहुँच चाय दुकान मालिक काजल बाउरी को हर सम्भव सहायता की बात की और दुकान के पुनः निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि एक बेरोजगार युवा जो अपनी छोटी सी चाय की दुकान चलाकर आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है, मुझे सुन कर खराब लगा कि किसी ने दुकान में आग लगा दी। में काजल के साथ खड़ा हूँ, एवं तत्काल ही दुकान का पुनःनिर्माण करने व्यवस्था की जायेगी।