पुलिस ने सेव ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम के तहत लोगो को किया गया जागरू
बाराबनी
बाराबनी थाना अंतर्गत प्रखंड बीडीओ कार्यालय से थाना परिषर तक बाराबनी पुलिस एंव कुल्टी ट्राफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय लोगो को यातयात नियमों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से सेव ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम के तहत पैदल रैली निकाल लोगो को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में हीरापुर एसीपी इप्सिता दत्ता , एसीपी कुल्टी ट्राफिक सौरव चौधरी, प्रखंड बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य, हीरापुर सीआई शिवनाथ पाल , कुल्टी ट्राफिक थाना प्रभारी सुवेन्दु चैटर्जी, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल समेत स्कूल बच्चे एंव अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।