Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए, मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड ने 571 मरीजों का किया मुफ्त नेत्र जांच

सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए, मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड ने 571 मरीजों का किया मुफ्त नेत्र जांच

सालानपुर
मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड (एमएसपीएल) देंदुआ के तत्वाधान में राउंड टेबल इंडिया के सहयोग से रविवार को एमएसपीएल कारखाना देंदुआ प्रांगण में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया, आयोजन में 571 मरीजों को मुफ्त नेत्र जांच, दवा समेत 343 मरीजों को चश्मा दिया गया वही जाँच के बाद 35 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रोगियों का चयन किया गया, सभी मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्यातिथि मैथन स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के चेयरमैन बिनोद कुमार अग्रवाला, विशिष्ट समाजसेवी पवन गाडियाँ, राउंड टेबल इंडिया शाखा आसनसोल के चैयरमैन आकाश बंसल एवं एमएसपीएल निदेशक कौशल अग्रवाला ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया। मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड निदेशक कौशल अग्रवाला ने कहा मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष सीएसआर कार्यक्रम के तहत नेत्र जाँच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, समेत हैंडीकैप को कृत्रिम पैर एवं साइकिल उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्य भी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड नित नए उचाईयों को छू रही है जिसमें मेरे अभिभावक, मज़दूर समेत क्षेत्र के समाजसेवियों का बहुमूल्य योगदान रहा है, ऐसे में हमारा सामाजिक दायित्व की दायरा और भी बढ़ जाती है, आज यहाँ आये सभी मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया है, चिकित्सक के परामर्श के बाद सभी मोतियाबिंद मरीजों का जल्द ही मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। मौके पर मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड निदेशक मधुर अग्रवाला , जीएम(एडमिन) विजय साव समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Latest News