युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने मैथन पर्यटक स्थल पर स्वागत द्वार का किया उदघाटन
मैथ
नव वर्ष आगमन पर राज्य समेत बाहर से आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिये मैथन पर्यटक स्थल पर पर्यटकों के स्वागत के लिए मैथन मार्ग पर युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने स्वागत तोरण द्वार का उद्घाटन किया । तोरण द्वार के उद्धघाटन समारोह में बाराबनी युवा तृणमूल नेता मुकुल उपाध्याय , जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सलानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मो. अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विधुत मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष भोला सिंह, आईएनटीटीयूसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी, देन्दुआ पँचायत प्रधान शुप्रकाश माझी, पंचायत समिति सदस्य रंजन दत्ता, तृणमूल कांग्रेस युवा नेता बिजय सिंह, तृणमूल नेता मोबिन खान, रामचन्द्र साव उपस्थित रहे।
समारोह में मनोज तिवारी ने कहा कि बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के दिशा निर्देश पर मैथन पर्यटन केन्द्र पर पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयाश किया जा रहा है। यहाँ तृणमूल कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पर्यटकों के सहायता के लिये मौजूद रहेंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी।