Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

साल के पहले दिन मैथन में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, कई जगह लगाये गये वाहनों की प्रवेश पर प्रतिबंध

साल के पहले दिन मैथन में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, कई जगह लगाये गये वाहनों की प्रवेश पर प्रतिबं

मैथन
साल के पहले दिन सोमवार मैथन जलाशय में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ परी। नये वर्ष का जशन मनाने भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ मैथन पर्यटन केन्द्र पर पहुँची। मैथन पिकनिक स्थल के सभी क्षेत्रों में दोपहर होते होते पर्यटकों की भीड़ उमड़ती देखी गई। क्षेत्र में आये पर्यटकों को डैम, पार्क एवं पिकनिक स्थल समेत नोकबिहार में मैथन की खूबसूरती का लुत्फ लेते देखा गया। पर्यटकों की भीड़ को संभालने के लिए मैथन डैम समेत कई जगहों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था । पिकनिक स्थल पर निरंतर पुलिस द्वारा माइकिंग की गई। क्षेत्र में घूमने आये पर्यटकों की भीड़ ने कल्याणेश्वरी मंदिर में सुबह माँ कल्याणेश्वरी की पुजा की बाद मैथन क्षेत्र का परिभ्रमण कर क्षेत्र की खूबसूरत वादियों का लुत्फ लेते देखा गया। मंदिर में सुबह से भक्तों की लम्बी कतारे देखी गई।

Latest News