Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की 812 उर्स मुबारक पर मांगी गई अमन चैन की दुआ

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की 812 उर्स मुबारक पर मांगी गई अमन चैन की दु

सालानपुर
सालानपुर प्रखंड अंतर्गत बनजेमारी कोलयरी में शुक्रवार को अल्पसंख्यक समुदाय द्वरा ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की 812वीं उर्स मुबारक के मौके पर डेग फ़ातिहा के साथ पूरे देश भर के लिए अमन चैन की दुआ मांगी गई। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मौलाना फरीद ज़ेया एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस(अल्पसंख्यक) अध्यक्ष मन्नू सिद्दीकी ने सैकड़ों मोमिनों के साथ अमन चैन एवं गंगा जमुनी तहजीबबरकरार रखने के लिए दुआ पढ़ी।
वही मन्नू सिद्दीकी ने कहा कि 812वीं उर्स मुबारक पर ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के लिए देश भर में उत्शव का माहौल है, चारों और देश मे शांति और भाईचारगी के लिए दुआ मांगी जा रही है, उन्होंने कहा आज सालानपुर समेत सम्पूर्ण शिल्पांचल की उन्नति तरक्की और गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रखने के लिए आज सैकड़ों अल्पसंख्यक समुदाय ने डेग फातिहा के साथ ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की 812वीं उर्स मुबारक पर दुआएं की गई। मौके पर अदनान जया, आफताब अहमद, मूसा सिद्दीकी, मक़बूल आलम, जहाँगीर खान समेत अन्य उपस्थित रहे।

Latest News