लेफ्ट बैंक तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में तृणमूल का 27वां स्थापना दिवस मनाया गय
कल्याणेश्वरी
सालानपुर प्रखंड के लेफ्ट बैंक देन्दुआ क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में आईएनटीटीयूसी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा फहराकर एवं केक काटकर तृणमूल कांग्रेस का 27वां स्थापना दिवस मनाया।
मनोज तिवारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 27वें स्थापना दिवस पर राज्य के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने ने तृणमूल कांग्रेस को इतना प्यार दिया। मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एवं युवा नेता मुकुल उपाध्याय के नेतृत्व में पूरे विधानसभा में विकास जारी है और आगे भी रहेगा। इस दौरान देन्दुआ पंचायत प्राधन सुप्रकाश माझी, तृणमूल नेता मोबिन खान समेत कई अन्य मौजूद थे।