आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के साथ कुल्टी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने नियामतपुर मोड़ पर शरबत पिलाने का कार्यक्रम भीषण गर्म को देख कर किया गया। उक्त शरबत पिलाने का कार्यक्रम आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने प्रचंड गर्मी को देख कर किया। श्री वर्मा ने कहा आज मेरा जन्मदिन है। समाज के प्रति हम सबका एक दाईत्व है। मैंने अपना जन्मदिन भीषण गर्मी में नियामतपुर के राहगीरों के साथ साधारण जनता की सेवा ही परम् धर्म के उद्देश्य से किया। श्री वर्मा ने कहा आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के इस कार्यक्रम को सफल करने में कुल्टी भाजपा के युवा नेता कार्यकर्ता में बिजय साव, दिवाकर कुमार, काजल दास, कवि सिंह, अनिमेष माझी, मंडल अध्यक्ष अमर प्रसाद, अल्पसंख्यक मोर्चा के इबरार अहमद, सुभाष पिलानिवाला के साथ एनजीओ के सदस्य भी थे। बिजय साव ने कहा काफ़ी गर्म में हम सभी ने शरबत पिलाया। शरबत पिलाना पुण्य का काम है। दिवाकर कुमार ने कहा अचानक ही आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ की ओर से शरबत पिलाने का कार्यक्रम लिया गया जो काफ़ी सहरानीय कार्य है हम सभी भाजपा पार्टी कार्यकर्ता भी इसमें शामिल होकर इस प्रचंड गर्म में जनता की सेवा करने का मौका मिल गया।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
Home » State » West bengal » शरबत पिलाने का कार्यक्रम
शरबत पिलाने का कार्यक्रम
- HIND SAMBAD
- April 21, 2024
- 7:20 pm