Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

स्वर्गीय माणिक उपाध्याय , पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में नीलांजना इलेवन ने मारी बाजी

स्वर्गीय माणिक उपाध्याय , पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में नीलांजना इलेवन ने मारी बाज

बाराबनी
बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित गोराण्डी फुटबॉल मैदान में गुरुवार को स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आसनसोल नीलांजना इलेवन ने मारी बाजी। बता दे राज्य स्तरीय इस नॉकऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गुरुवार जार्ज टेलीग्राफ कोलकाता टीम बनाम आसनसोल नीलांजना इलेवन के बीच खेला गया। रोमांचित इस मुकाबले में दोनों ही टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया । जिससे मैच ट्राई हो गया। अंत मे ट्राई ब्रेकर के द्वारा आसनसोल नीलांजना इलेवन ने जार्ज टेलीग्राफ कोलकाता टीम को प्राजित कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। बता दे प्रति वर्ष इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के टीम हिस्सा लेती है। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबानी विधायक विधान उपाध्याय, हिन्दी फिल्म अभिनेत्री भाग्य श्री, नगर निगम के उपमेयर वाशिमुल हक, खेल प्रेमी सुचिस्मिता उपाध्याय समेत बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विधान उपाध्याय ने कहा कि बाराबनी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित इस खेल का आयोजन स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एंव स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय की स्मृति प्रति वर्ष किया जाता है। जो अब राज्यस्तरीय तौर पर पहुँच गया है। टूर्नामेंट के पहले साल से ही जब से खेल शुरू हुआ था तब से ही यहां के लोग प्रति वर्ष इस टूर्नामेंट को लेकर बहुत उत्सकुता रहते है। और टूर्नामेंट के माध्यम से युवाओं में एक प्रेरणा मिलेगी।

Latest News