सालानपुर ब्लॉक में दुआरे सरकार शिविर फिर से हुआ शुर
सालानपुर
सालानपुर ब्लॉक के एथोड़ा एंव सालानपुर ग्राम पंचायत में एक बार फिर से राज्य सरकार की दुआरे सरकार शिविर का केम्प लगाया जा रहा है। जिसमें राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने लगातार ग्रामीण पहुँच रहे है। शुक्रवार शिविर में प्रखंड बीडीओ देबंजन बिस्वास समेत अन्य प्रखंड अधिकारीयों ने पहुँच शिविर का जायजा लिया। इस संदर्भ में पंचायत के प्राधनो ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए दुवारे सरकार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ताकि आम लोग हर योजना का लाभ उठा सकें।