धेमोमैन कोलयरी से हुई चोरी लोहा को सुरक्षा गार्डो ने किया बरामद
धेमोमैन कोलयरी के सीएचपी से चोरों ने बुधवार की अहली सुबह 3 बजे के लगभग एक बड़े आकार के ड्रम के जैसा लोहा को चोरी कर कर ले जा रहे थे। इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो कर घटनास्थल से फरार हो गए । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पोस्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों और कोलयरी सुरक्षा गार्डो को दी। हालांकि कोलयरी के सुरक्षा गार्डो का दावा है कि सुरक्षा गार्ड्स ने वहां धावा बोला। सुरक्षा गार्ड्स और सीआईएसएफ के जवानों को देखकर कर सभी चोर चोरी किए गए सामान को छोड़कर फरार हो गए। हालांकि अभी तक इसकी प्राथमिक की आसनसोल दक्षिण फाड़ी में दर्ज नहीं कराई गई है वहीं श्रमिकों को कहना है कि पूरा कोलयरी सीआईएसएफ के जवानों के देखरेख में है। इसके बावजूद भी चोरी कैसे हो रही है। यह पहली घटना नहीं है। आए दिन यहां चोर चोरी का अंजाम दे रहे हैं। लेकिन चोरी नहीं रूक रही है। उनका आरोप है कि यह चोरी सीआईएसएफ और प्रबंधन के मिली भगत से हो रही है। जबकि इस विषय में सीआईएसएफ के प्रभारी वेंकटेश्वर गोड़ा ने बताया कि यह सही है कि कोलयरी का देखरेख का दायित्व सीआईएसएफ जवानों के का है। लेकिन कोलयरी का अधिकांश क्षेत्र खुला हुआ है। उन लोगों ने कई बार प्रबंधन को पत्र लिखकर सभी स्क्रैप को एक जगह करने का आग्रह किया। जहां से सामान चोरी हुई है। वह जंगल झाड़ में है। वहां बाउंड्री वॉल भी नहीं है। प्रकाश की वहां कोई व्यवस्था नहीं है। यदि वहां कोई आता है तो वे लोग जब उनसे पूछताछ करते हैं, तो वे लोग कहते हैं कि वह शौच के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि यहां सीआईएसएफ के कुल 17 जवान तैनात हैं। प्रत्येक पाली में तीन पोस्ट पर जवान तैनात रहते हैं। जिस हिस्से से चोरी की गई उस हिस्से पर सीआईएसएफ के जवान तैनात नहीं होते हैं। द्वितीय और तृतीय पाली में ईसीएल के सुरक्षा गार्ड वहां पेट्रोलिंग करते हैं। कई बार पत्र लिखकर ईसीएल प्रबंधन से आग्रह किया गया है कि उसे क्षेत्र में बाउंड्री वॉल किया जाए और प्रकाश की व्यवस्था किया जाए। लेकिन प्रबंधन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना 2 से 3 बजे के बीच हुई। इस घटना के अंजाम देने में करीब आठ लोग शामिल थे। वे लोग पिकअप वैन की सहायता से लोहे के ड्रम को खींचकर मैदान तक ले गए। किसी ने सीआईएसएफ के जवान को इसकी सूचना दी। उसके बाद उन लोगों ने कोलयरी के सुरक्षा गार्ड्स को सूचना दी। सभी मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन लोगों को देखकर कर चोर ड्रम छोड़कर भाग खड़े हुए। वे लोग यह ड्रम कोलयरी से हेल्थ सेंटर के सामने मैदान तक लेकर गए थे। वहीं इस विषय पर कोलयरी प्रबंधन कुछ भी कहने से इनकार किया। हालांकि सूत्रों को माना जाए तो प्रबंधन ने इस चोरी को लेकर आसनसोल दक्षिण फाड़ी में प्राथमिक दर्ज कराने का निर्णय लिया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिक की दर्ज नहीं हुई। गौरतलब है कि इस चोरी के घटना को लेकर श्रमिकों में रोष है। उनका कहना है कि आए दिन चोरी हो रही है। जबकि सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं। इसके बावजूद भी आखिर चोरी कैसे हो रही है। दरअसल सीआईएसएफ के जवान के मिली भगत से चोर चोरी के घटना का अंजाम दे रहे हैं। लेकिन प्रबंधन इस पर अंकुश लगाने में नाकाम है। इससे प्रतीत हो रहा है कि कहीं ना कहीं प्रबंधन भी ऐसी घटना में संल्पित है। फिलहाल प्रबंधन के तरफ से बरामद की गई लोहे के ड्रम के समीप सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। हालांकि चोरी किए गए सामान को अभी तक कोलयरी परिसर में नहीं लाया गया है।