Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

चिरेका में राजभाषा पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ

चिरेका में राजभाषा पखवाड़ा 2024 का शुभारं

  1. स्वरचित कविता पाठ, स्लोगन और टंकण प्रतियोगिता आयोजि

चित्तरंजन
चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के प्रशासनिक भवन स्थित बैठक सभागार में आज 05 सितंबर 2024 को विद्या की देवी सरस्वती की तस्वीर के समक्ष श्री हितेंद्र मल्होत्रा, महाप्रबंधक, चिरेका के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक महोदय ने हिंदी (राजभाषा) के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इसके पश्चात् श्री मल्होत्रा की अध्यक्षता में राजभाषा पखवाड़ा शुभारंभ के मौके पर अधिकारियों के द्वारा स्वरचित हिंदी कविता पाठ कार्यक्रम में कविता पाठ किया गया। इस मौके पर श्री हामिद अख्तर, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं पीसीएमई सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष,राजभाषा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात् प्रशासनिक भवन स्थित तुलसी दास सामान्य पुस्तकालय में कर्मचारियों के लिए ‘प्रकृति संरक्षण’ विषय पर एक स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। अपराह्न में टीटीसी भवन में कर्मचारियों के लिए टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ज्ञात हो कि पखवाड़ा के दौरान 23 सितंबर तक कर्मचारियों के लिए विविध प्रतियोगिता और कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर पुरस्कार वितरण के साथ पखवाड़ा का समापन होगाl

Latest News