आसनसोल : अब जबकि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के नतीजे सबके सामने आ गए हैं और तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा तीन लाख से भी ज्यादा मतों से विजयी होकर सांसद बन चुके हैं आसनसोल टाइम्स की तरफ से हमने आसनसोल वासियों से जानने की कोशिश की कि वह अपने नवनिर्वाचित सांसद से क्या चाहते हैं हमने आसनसोल बाजार सहित विभिन्न इलाकों का दौरा किया और दुकानदारों फुटपाथ के हाकरों और आम लोगों से बात की है और उनसे जानने की कोशिश की कि इन नतीजों को वह किस रूप में देखते हैं और सांसद से उनकी अपेक्षाएं क्या है जहां तक बात नतीजों की है कमोबेश सभी ने शत्रुघ्न सिन्हा की जीत पर खुशी जाहिर की उनका कहना था कि राज्य सरकार ने जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों में पूरे प्रदेश के साथ-साथ शिल्पांचल में भी काम किया है इसी का नतीजा है कि लोगों की आस्था टीएमसी के प्रत्याशी के साथ रही और उन को इसका लाभ मिला वही दूसरे नंबर पर आए भाजपा के बारे में लोगों का कहना है कि यहां पिछले दो बार से भाजपा के सांसद थे लेकिन औद्योगिक क्षेत्र के रूप में मशहूर आसनसोल को उद्योग के मामले में कोई लाभ नहीं मिला कई कारखानों को खोलने की बात कही गई थी लेकिन वह नहीं हो पाया और सबसे बड़ी बात है पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल डीजल रसोई गैस रोजमर्रा की चीजों में बेतहाशा वृद्धि हुई उसने भी इस फैसले एक अहम भूमिका निभाई दूसरी तरफ जब हमने आसनसोल वासियों से नए सांसद से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं इस बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा की सबसे अहम अपेक्षा वह सांसद से करते हैं वह है औद्योगिक क्षेत्र आसनसोल में रोजगार के नए अवसर पैदा करना उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों में पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल में भी रोजगार के अवसर काफी कम हुए हैं लोगों को काफी आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ रही है ऐसे में नए सांसद से उनकी अपेक्षा यह है कि वह इस दिशा में कोई पहन करेंगे जिससे यहां के लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सके वहीं 30 सितंबर 2021 में जो बाढ़ आसनसोल में आई थी उसकी यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा है लोगों ने कहा इस बाढ़ ने यह दिखा दिया कि गाड़ुई नदी की साफ-सफाई कितनी अहम है और आसनसोल कि जो निकासी व्यवस्था है उसको भी दुरुस्त करना कितना जरूरी है उन्होंने इस दिशा में भी सांसद से कुछ अहम कदम उठाने की अपील की ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
Home » State » West bengal » नए सांसद से आसनसोल क्या चाहता है
नए सांसद से आसनसोल क्या चाहता है
- HIND SAMBAD
- April 17, 2022
- 3:08 pm