पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम अध्यक्ष
के नेतृत्व में व्हील चेयर प्रदान
लिलटू बाउरी, आसनसोल।
बैरिस्टर असदुद्दीन ओवेसी साहब अध्यक्ष एआईएमआईएम और सांसद हैदराबाद, और माजिद हुसैन पर्यवेक्षक एआईएमआईएम पश्चिम बंगाल के मार्गदर्शन में, और दानिश अजीज अध्यक्ष पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम के नेतृत्व में व्हील चेयर
आज हम पश्चिम बर्धमान जिला AIMIM पश्चिम बंगाल की ओर से हाफ़िज़ गुलाम मुर्तज़ा साहब निवासी चिनाकुरी कुल्टी विधानसभा के विकलांग बच्चे को व्हील चेयर दिया गया l
भविष्य में हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने के लिए तैयार हैं, वे हमारे निकटतम जिला पार्टी कार्यालयों में हमसे संपर्क करेंगे, हम अपने पूरे जिले के असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध हैं।
इस गौरवशाली अवसर पर विभिन्न आम जनता और एआईएमआईएम नेता वहां मौजूद थे l