बंटी खान, बराकर- जेसीआई चिरकुंडा बराकर चैप्टर का 30 वां वार्षिकोत्सव गुरुवार की देर शाम कुमारधुबी क्लब में मनाया गया जेसीआई चिरकुंडा बराकर चैप्टर के अध्यक्ष पंकज बंसल की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया पंकज बंसल ने अपने अध्यक्षता में जेसीआई चिरकुंडा बराकर चैप्टर के उपलब्धियों से अपने सदस्यों को अवगत कराया साथ ही उन्होने फाइनेंशियल स्टेटमेंट का ब्यौरा दिया जिसके बाद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से जेसीआई चिरकुंडा बराकर चैप्टर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा की गई जेसीआई के नवनिर्वाचित 30 वाँ अध्यक्ष राकेश अग्रवाल को बनाया गया वर्तमान अध्यक्ष पंकज बंसल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश अग्रवाल को फूल का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि मैं जेसीआई चिरकुंडा बराकर चैप्टर का अध्यक्ष बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं अग्रवाल जी ने कहा कि इस साल मेरा विजन नेत्रदान करने के लिए सदस्यगणों और आसपास के लोगों को जागरूक करना है साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
Home » State » West bengal » जेसीआई चिरकुंडा बराकर चैप्टर के 30वॉ अध्यक्ष बने राकेश अग्रवाल
जेसीआई चिरकुंडा बराकर चैप्टर के 30वॉ अध्यक्ष बने राकेश अग्रवाल
- sabir ali
- December 24, 2021
- 8:54 pm