Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

महिला संगोष्ठी को लेकर निगम प्रशासक चंद्रशेखर कुंडू ने की बैठक

बंटी खान, बरकार- बराकर के बेगुनिया स्थित पोथैर साथी मैरेज हाल मे महिला संगोष्ठी को लेकर निगम प्रशासक ने की बैठक ।
इस संबंध मे बताया जाता है कि पोथैर साथी मैरेज हाल मे महिलाओं को लेकर बैठक किया गया ।जिसमें उन्हें ट्रेनिगं मिलती है या नही इसकी जानकारी प्रशासक सदस्य चंद्र शेखर कुंडू ने लिया ।इस दौरान बैठक मे उपस्थित महिलाओं ने अपनी समस्याओं की उनके समक्ष प्रस्तुत किया ।इस दौरान शेखर कुंडू ने कहा कि महिलाओं की गोष्टी मे यहाँ ट्रैनिंग को लेकर चर्चा किया गया ।वही यहां आने पर पता चला कि यहां की महिलाओं को आज तक ट्रैनिंग मिला ही नही ।जबकि उन्हें जानकारी है कि महिलाओं को यहां ट्रेनिंग दी जाती है ।उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं को ट्रेनिंग देने के लिए और भी अधिकारी आएंगे और हर दो से तीन महीने मे महिलाओं को लेकर इसी तरह बैठक का आयोजन किया जाएगा ।इस अवसर पर अल्पना दी ,सुमिता घोष ,अनुराधा बाउरी ,मिठू पाल ,सम्पा साहा ,दूगी बाउरी ,टुम्पा स्वर्णकार ,मौनी धीवर सहित भारी संख्या मे महिलाएं उपस्थित थी ।

Latest News