उच्च माध्यमिक एंव माध्यमिक में सलानपुर ब्लॉक में प्रथम स्थान पर रहे छात्र एंव छात्रा को विधायक ने मिठाई खिला कर दी सुभकामनाएँ हिन्द संबाद आसनसोल सलानपुर संबाददाता : सलानपुर उच्च माध्यमिक परीक्षा में 480 अंक लाकर डीवी गर्ल्स स्कूल की सलानपुर ब्लॉक में प्रथम रही छात्रा शर्मिष्ठा बनर्जी एंव माध्यमिक परीक्षा में सलानपुर ब्लॉक से 673 अंक लाकर चितरंजन इंग्लिश मीडियम स्कूल से प्रथम रहे छात्र तमोघना दास को फूलो का गुलदस्ता दे कर एंव मिठाई खिला कर सुभकामनाएँ देने रविवार स्वंय बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय उनके घर पहुँचे ।इस संदर्भ में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि दोनों बच्चे पढ़ने में बहुत तेज है और भविष्य में उनके साथ वे हमेशा खड़े रहेंगे , आज उन्हें प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है । हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपना है कि राज्य में सभी लोग शिक्षित हों इसलिए मेघावी छात्रों के लिये छात्र क्रेडिट कार्ड योजना भी लाई है , गरीब परिवार के बच्चों के पढ़ाई में हर सम्भव सहायता का प्रयाश कर रही है , इसके लिए सरकार द्वरा कई योजना भी चलाई जा रही है ।
इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान , सलानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस प्राथमिक शिक्षक प्रकोष्ठ के चित्तरंजन चक्र के अध्यक्ष बिप्लब मंडल, तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला समिति सदस्य अर्धेंदु शेखर राय, तृणमूल छात्र परिषद सलानपुर अध्यक्ष मिथुन मंडल , चित्तरंजन युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष श्यामल गोप सहित अन्य लोग मोजूद रहे
।