Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सुशांत रॉय द्वारा मोम की मूर्तियों की प्रदर्शनी

हिन्द संवाद ,आसनसोल :  रवींद्र भवन के पास एसबीआई बैंक के सामने स्थित जिला ग्रंथागार में विद्यासागर आर्ट गैलरी में मोम की मूर्तियों की एक प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी की उद्घटान राज्य के श्रम व विधि न्यायमंत्री मलय घटक ने शनिवार की शाम को किया। इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण दिवंगत अभिनेता सौमित्र चटर्जी की मोम की प्रतिमा थी।इस प्रतिमा का पहली बार उद्घाटन किया गया। कलाकार सुशांत रॉय ने कहा है कि किसी ने भी सौमित्र चटर्जी की मूर्ति को इस तरह से पहले नहीं लगाया है। हालांकि, मुझे दुःख हुआ कि मैं इस मूर्ति को सौमित्र चटर्जी को नहीं दिखा सकता। प्रदर्शनी में सुशांत सिंह राजपूत, अमिताभ बच्चन, स्वामी विवेकानंद और अन्य हस्तियों की मूर्तियां भी लगायी गयी हैं। प्रदर्शनी में काफी भीड़ उमड़ी। आसनसोल साउथ के विधायक सह अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी, रामकृष्ण मिशन के स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Latest News