रानीगंज :- रविवार को श्री गुरुरामदास जी साहिब का 488 वा शताब्दी गुरुपर्व अंडाल बाजार गुरुद्वारा में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक तापस बनर्जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।विधायक ने कहा कि सिख धर्म के लोग सेवा के कार्यों में सबसे आगे रहते हैं गुरु ग्रंथ साहिब जी को अपना गुरु मानते हुए ग्रंथ के अनुसार अपना जीवन यापन करते हैं सिख गुरुओं का इतिहास त्याग एवं सेवा का अभूतपूर्व इतिहास है।गुरुद्वारा श्रीसिंह सभा अंडाल के अध्यक्ष सरदार हरदेव सिंह एवं सचिव अजीत सिंह ने टीएमसी नेता रूपेश यादव, पत्रकार सरदार दलजीत सिंह, आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार तरसेम सिंह, अध्यक्ष सरदार जगदीश सिंह संधू एवं अन्य पदाधिकारियों को सिरोपा पहनाकर एवं मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया। कोलकाता से भाई प्रितपाल सिंह बेदी गुरबाणी कीर्तन एवं कथा संगतो को सुनाकर निहाल किया। गुरु पर्व पर विभिन्न स्थानों से सिख संगत शामिल हुए। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरदेव सिंह एवं सचिव अजीत सिंह ने कहा कि गुरु रामदास साहिब जी के द्वारा सिख पंथ के लिए आनंद कारज के लिए 4 लावो की रचना की थी और सरल विवाह की गुरमत मर्यादा को समाज के सामने रखा। गुरु का लंगर प्रथा को आगे बढ़ाया और अंधविश्वास एवं कुरीतियों का विरोध किया था। इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न स्थानों के सिख संगत गुरु पर्व में उपस्थित होकर गुरु की वाणी का सिमरण किया गुरु का लंगर का आयोजन हुआ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
श्री गुरुरामदास साहिब जी का गुरुपर्व अंडाल बाजार गुरुद्वारा में मनाया गया
- Anup joshi
- October 17, 2022
- 10:07 pm