रानीगंज ट्रैफिक विभाग द्वारा लगाया गया रानीगंज रूट मैप साइन बोर्ड …..
(अनुप जोशी) रानीगंज :- रानीगंज शहर में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हाल ही में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट तथा रानीगंज ट्रैफिक विभाग द्वारा रानीगंज शहर के कुछ मार्गों को वनवे किया गया था। और कुछ मार्गों पर नो एंट्री का साइन बोर्ड लगाया गया था इसके उपरांत में बुधवार को रानीगंज ट्रैफिक विभाग के प्रभारी चित्ततोष मंडल की निगरानी में रानीगंज के नेताजी मोड और इतवारी मोड़ पर रानीगंज शहर का मैप लगाया गया जिसमें रानीगंज के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों तक जाने के मार्गों की जानकारी दी गई है इसके साथ ही इन मैप्स के जरिए लोग यह भी जान सकेंगे कि किस मार्ग पर कब नो एंट्री होगी और कौन सा मार्ग वनवे होगा इसे लेकर जब हमारे संवाददाता ने रानीगंज शहर के कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने इसे बहुत सराहनीय पहल करार दिया इनका कहना है कि हाल ही में रानीगंज ट्रैफिक विभाग द्वारा जो कदम उठाया गया था उससे रानीगंज शहर में जाम की समस्या से लगभग 80% छुटकारा मिल चुका है और आज जो यह मैप लगाए गए हैं उससे राहगीरों को काफी सुविधा होगी रानीगंज के समाजसेवी शेख जाकिर ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट और रानीगंज ट्रैफिक विभाग के प्रभारी चित्ततोष मंडल के नेतृत्व में जो यह काम किया जा रहा है यह काफी सराहनीय है इससे रानीगंज वासियों को काफी सहूलियत होगी रानीगंज के अन्य निवासियों ने भी रानीगंज ट्रैफिक विभाग के इस कदम की सराहना की और कहा कि इससे उनको यातायात में काफी सुविधा मिली है