अनूप जोशी रानीगंज संवाददाता रानीगंज मंडल 1 द्वारा आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 33 के शक्ति प्रमुख राजेंद्र शाव और जय सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक पथसभा की गई । इस मौके पर रानीगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ विजेंन मुखर्जी ने सारे बुथो में जाकर जनसंपर्क साधा और भाजपा को सफल बनाने के लिए हाथ जोड़कर सभी से कमल के फूल पर बटन दबाने का आग्रह कीया। रानीगंज मंडल एक के युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर राय के नेतृत्व में टी एम सी और वामफ्रंट को छोड़कर आए कर्मीयों ने प्रत्याशी विजेंन मुखर्जी के हाथो से झंडा पकडकर भाजपा दामन थमा।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
रानीगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ विजेंन मुखर्जी ने सभी बुथो में जाकर जनसंपर्क साधा और भाजपा को वोट देने का किया गुजारिश।
- sabir ali
- March 30, 2021
- 6:21 pm