Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रानीगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ विजेंन मुखर्जी ने सभी बुथो में जाकर जनसंपर्क साधा और भाजपा को वोट देने का किया गुजारिश।

अनूप जोशी रानीगंज संवाददाता रानीगंज मंडल 1 द्वारा आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 33 के शक्ति प्रमुख राजेंद्र शाव और जय सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक पथसभा की गई । इस मौके पर रानीगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ विजेंन मुखर्जी ने सारे बुथो में जाकर जनसंपर्क साधा और भाजपा को सफल बनाने के लिए हाथ जोड़कर सभी से कमल के फूल पर बटन दबाने का आग्रह कीया। रानीगंज मंडल एक के युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर राय के नेतृत्व में टी एम सी और वामफ्रंट को छोड़कर आए कर्मीयों ने प्रत्याशी विजेंन मुखर्जी के हाथो से झंडा पकडकर भाजपा दामन थमा।

इस मौक़े पर उपस्थित रानीगंज विधानसभा के प्रत्याशी विजेन मुख़र्जी, रानीगंज मंडल एक के अध्यक्ष राजेश मंडल, रानीगंज विधानसभा के आह्वायक मदन त्रिवेदी, भाजपा जिला उपसभापति सभापति सिंह, रानीगंज विधानसभा के मीडिया प्रभारी गोपाल पारीक समसेर सिंह, अलोक देव पांडेय और भी तमाम भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संदर्भ मे रानीगंज के भाजपा प्रत्याशी ड बिजन मुखर्जी ने कहा कि आज उन्होंने 33 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों का दौरा कीया । यहां उनको जनता का जो प्यार मिला है उससे उनको भारी उत्साह मिला है । उनको विश्वास है कि रानीगंज से उनको ही जीत हासिल होगी । उन्होंने अपने दोनों प्रतिद्वंद्वी माकपा के हेमंत प्रभाकर और टी एम सी के तापस बैनर्जी को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह सभीको गंभीरता से ले रहे हैं । हालांकि उन्होंने दावा कीया कि जीत भाजपा की जीत पक्की है।

Latest News