हिन्द संबाद संबाददाता कुल्टी साबिर अली कुल्टी : विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार अजय पोद्दार के चुनाव को सही तरिके से चल रहा की नहीं इस बात का जायजा लेने हरियाणा संगठन प्रभारी आर राजू ने लिया और पन्ना प्रमुखो से लेकर जिला कमीटी के पद्दाधिकारियो तक का क्या काम है इस पर चर्चा की गई और माइक्रो बूथ मैनेजमेंट के बारे में भाजपा कारकार्ताओ को बताया की चुनाव जितने के लिए किस तरह एक पन्ना प्रमुख से लेकट जिला स्तर के कारकर्ता का क्या क्या काम होता है लगभग एक घंटा का कार्यक्रम में आर राजू ने सवाल किया और जवाब भी दिया उन्हों ने अमितशाह का नारा को भी याद दिलाया की मेरा बूथ सबसे मज़बूत के सिद्धांत पर काम करना होगा तभी हम चुनाव जित पाएंगे इस मौके पर प्रवासी भाजपा कार्यकर्ता जे पि सिंह मधुवेंद्र गोश्वामी पांडेय जी और चारो मंडल में कार्य करता सहित अमित गोराई बबलू पटेल सत्यजीत दाश धीरज गिरी राजेश शर्मा कंचन सिन्हा कुल्टी बिधानसभा के प्रवेछक राजेश सिन्हा युवा मोर्चा के करण सिंह बाप्पा मंडल पंकज साव एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता गणकाफी संख्या में उपष्टित थी और 17 तारीख को प्रधानमंत्री के आसनसोल आगमन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई मोदी की इस रैली को कैसे भब्या और ऐतिहासिक बनाया जाय कुल्टी बिधानसभा के प्रवेछक उपपाषणा उपाधय जिला नेता सुब्रोतो मिश्रा शिल्पी रॉय प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे का कॉमिटी के तरफ से एक बैठक की गई इस मौके पर हरियाणा से भाजपा के प्रदेश प्रभारी राजू भाई के नेतृतो में मीटिंग की गई जिसमें काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थेे. बैठक कर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अजय पोद्दार के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।आर राजू ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओ को चुनाव में किस तरह काम किया जाता है इसकी बारीकियों को बताया
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
हरियाणा संगठन प्रभारी आर राजू ने लिया जायजा माइक्रो बूथ मैनेजमेंट के बारे में भाजपा कारकार्ताओ को बताया की चुनाव जितने गुर
- HIND SAMBAD
- April 11, 2021
- 6:01 pm