- रानीगंज :- महावीर व्यायाम समिति की और से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जहां यह जानकारी दी गई कि आगामी 9 नवंबर को रानीगंज के महावीर व्यायाम समिति मैदान में भारत के विभिन्न हिस्सों के सभी प्रसिद्ध कवियों के साथ एक हिंदी कवि सम्मेलन होने जा रहा है। दिल्ली से प्रख्यात कवि प्रवीण शुक्ल, जयपुर से अशोक सरन, मध्य प्रदेश के भोपाल से शशिकांत यादव, दिल्ली के एक अन्य कवि सिराज जैन,बनारस से अनिल चौबे, अलीगढ़ से मुमताज नसीम, इंदर से भुवन मोहिनी समेत अन्य कवि आएंगे इस काव्य सम्मेलन में हिन्दी के कवि अपनी विभिन्न कविताओं और शब्दों के माध्यम से साहित्य के मंच पर विजय प्राप्त करेंगे। 9 नवंबर को वे सीतारामजी भवन, रानीगंज स्थित महावीर व्यायाम समिति के मैदान में इस कवि सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने हिन्दी भाषा के साहित्य के विभिन्न विषयों को मुख्य रूप से प्रस्तुत करने के उद्देश्य से ऐसी विशेष पहल की है। क्लब के सदस्यों ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। इस संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष सरद कानोडिया,सचिव अंकुर केडिया,कोषाध्यक्ष अभिषेक पोद्दार,निकुंज झुनझुनवाला,परियोजना अध्यक्ष संजय झुनझुनवाला,अनुज पारीक,अर्पित मुरारका,रवि शर्मा,आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email