Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पुलिस की सराहनीय काम पर आम लोग भी अपनी जिम्मेवारी समझे कोविड-19 पर नज़र

हिन्द संबाद आसनसोल कुल्टी इम्तियाज़ खान : । कोविड-19 से स्वस्थ रहने के लिए पुलिस हमेसा जागरूक रही और लोगो में भी जागरूकता अभियान चलाया पहले लहर दूशरे लहर में जिस तरह अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोगो की सेवा की वो सराहनीये है पुलिस सिर्फ कानून का रखवाला ही नहीं सामाजिक दायित्व भी अच्छी तरह निभाती है हर काम के लिए पुलिस वालो को ही आगे आना पड़ता है कोरोना काल में लोगो को जागरूक करने के साथ साथ अपने ड्यूटी को भी सही तरिके से निभाना चोरी लोगो में आपसी झगड़ा बाद बिबाद हर तरह की संमस्याओ से रु बरु होना फिर भी लोग अपनी मनमानी करते हुए नज़र आते है अपनी कोई जिम्मेवारी नहीं समझते कोरोना के तीशरी लहर की अंदेशा है वो कितना भयानक होगा वक़्त ही बताएगा पर पुलिस सचेत है और जगह जगह लोगो को जागरूक करने में लगी है आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर हो या कोई भी पुलिस वाले लोगों की सुरक्षा में तत्पर है कुल्टी थाना की नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने मास्क अभियान चलाया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए अभियान चलाना शुरू किया है। उसी क्रम में कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अमित हलदर के नेतृत्व में सोमवार सुबह से नियामतपुर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर मोटरसाइकिल और कार चालकों को मास्क पहनकर वाहन चलाने का निर्देश दिया गया। बिना मास्क के वाहन चलाने वालों को मास्क दिया गया। कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया गया। वहीं देखा गया जिसने बिना मास्क पहनकर मोटरसाइकिल सवार को मास्क के लिए रोका गया। सभी मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट के थे।पुलिस वाले सिर्फ बिना मास्क के वाहन चालकों को रोककर मास्क वितरण किया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बिना हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने के लिए भी बोला गया। कुछ लोगों को बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों को केस भी दिया जा रहा है। पुलिस के भेन में माइक बांध कर लोगो को लॉक डाउन के नियम का पालन करने का अनुरोध कर रहे है वही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के बराकर फाड़ी की ओर से बाजार में लॉक डाउन के नियम को सही तरीके से पालन करने के लिए ब्यवसाइयो को एक बार पुनः आगाह किया गया। शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में राज्य सचिव के साथ बैठक कर जिला के सभी डीएम को लॉक डाउन के नियम के साथ रात्रि में किसी प्रकार की आवाजाही को शख्ती से पालन करने का निर्देश जारी रखने को कहा। इस दौरान कुल्टी थाना के बराकर पुलिस की ओर से शनिवार की संध्या बराकर बैगुनिया बाजार के सभी ब्यवसाइयो को आगाह करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन सही तरीके से करते हुए रात्रि नो बजे के पहले बाजार और दुकान पूरी तरह से बंद कर दे। रात्रि नो बजे से सुबह पाच बजे तक नाईट कर्फ्यू का पालन करे इसके साथ साथ कोई भी ब्यक्ति बिना मास्क के बाजार मे ना घूमे तथा सामाजिक दूरी का हर हाल मे पालन करे समय समय हाथों को धोते रहे तथा सैनिटाइजर का उपयोग करे । रात्रि में जिस प्रकार से लोग बिना रोक टोक के घूमते नज़र आते है। वैसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।कुछ दिन पूर्व मे देखा जा रहा था की बाजार में लोग मनमाने ढंग से बाजार को बंद कर रहे थे । वही रात्रि के समय सड़क पर बेरोक टोक लोगो को आते जाते देखे जाते थे। संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने इस प्रकार फैसला लिया गया। जो सराहनीय है।
जन हित में जारी हिन्द संबाद