Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

नयी उम्मंग के साथ राहा लेन तृणमूल पार्टी ऑफिस का शिलान्याश :शाहीद परवेज़

हिन्द संबाद आसनसोल इम्तियाज़ खान : उत्तेर बिधानसभा के अंतर्गत राहा लेन तृणमूल कांग्रेस कार्यालय का नवीकरण का काम सुरु हुआ जिश्का भूमि पूजन किया गया तृणमूल नेता शाहीद परवेज़ ने जानकारी दिया की राज्य सरकार के मंत्री स्थानीय बिधायक के निर्देश पर पुराने बिल्डिंग को गिरा कर नए बिल्डिंग का निर्माण किया जाये इसी क्रम में आज पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ नए बिल्डिंग का नीव राखी गई और भूमि पूजन किया गया शाहीद परवेज़ ने इस नयी पार्टी ऑफिस में वही लोग टिक पायेंगी जो लोग जिनका मुख्या उद्देश्य होगा जनता की सेवा उन्ही लोग यह टिक सकेंगे मुख्या मंत्री ममता बनर्जी का भी यहीकहना है की तृणमूल सरकार माँ , माटी, मानुष की सरकार है और यह से इस कार्यालय से सेवा मूलक काम हो। नयी शोच के साथ नई उम्मीदी के साथ नयी लोग नयी पीढ़ी नयी उम्मंग के साथ सभी को लेकर पुराने तृणमूल कार्यकर्ताओ को सम्मान के साथ नयी उमंग के साथ इस पार्टी ऑफिस में काम होगा जो आसनसोल के लोगो के लिए हो जनस्वार्थ के लिए हो यही उद्देश्य है इस पार्टी ऑफिस के तृणमूल कार्यकर्ताओ का। इस मौके पर उपश्तित थे मुख्या रूप से शहीद परवेज़ , संजीब घोष ,सिराज राज़दान ,रवि राउत ,मोहम्मद सकील अहमद ,गोपाल मुखर्जी ,मंज़र अक़ील ,शौकत हुसैन और भी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Latest News