Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मंड़ुवाडीह स्टेशन का पुनर्नामकरण बनारस स्टेशन के रूप में किया गया

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता ,वाराणसी में मंडुवाडीह स्टेशन का नाम ‘बनारस’ करने पर अंतिम मुहर भी लग गई। रेलवे बोर्ड से पूर्वोत्तर रेलवे को पत्र जारी कर नाम बदलने की अनुमति दे दी गई। साथ ही बनारस स्टेशन का कोड भी जारी कर दिया गया है। इस स्टेशन का कोड ‘बीएसबीएस’ होगा। रेलवे के सिस्टम में ‘एमयूवी’ की जगह ‘बीएसबीएस’ कोड फीड होते ही उक्त नाम से टिकट जारी होने लगेगा। जुलाई 20, 2021 :पूर्वोत्तर रेलवे के मंड़ुवाडीह रेलवे स्टेशन ( स्टेशन कोड- MUV) का पुनर्नामकरण तत्काल प्रभाव से बनारस रेलवे स्टेशन के रूप में किया गया है और स्टेशन कोड बनारस स्टेशन का बीएसबीएस (BSBS) है होगा ये जानकारी पूर्व रेलवे के जनसम्पर्क विभाग द्वारा दिया गया
जन हित में जारी हिन्द संबाद



जन हित में जारी हिन्द संबाद

Latest News