हिन्द संबादआसनसोल कुल्टी संबाददाता – बिरोध प्रदर्शन में पश्चिम बंगाल तृणमूल सेकंडरी शिक्षक संगठन कुल्टी ब्लॉक ने भाग लिया । जिसमें कुल्टी ब्लॉक के अध्यक्ष श्री संदीप , कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद सलमान , वरिष्ठ सदस्य गिरीश कुमार सिंह और गोपाल मंडल ने भाग लिया। सलमान सर ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि आज गैस , पेट्रोल ,खाद्य पदार्थों और सांग सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं, आम आदमी का जीवन दुश्वार हो गया है। गिरीश कुमार सिंह ने कहा बेरोजगारी, कल-कारखाने बंद हो रहें हैं लोगों की नौकरियां जा रही है। भैक्सीन के लिए इंजेक्शन केंद्र सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं । पुरे देश में भय का माहौल है ।ऐसी परिस्थिति में एक मात्र विकल्प ममता दीदी है ।अतः हम सभी मिलकर 2024 में दीदी को प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य पर काम करना है। वरिष्ठ सदस्य गिरीश कुमार सिंह ने कहा हमारे देश में पेट्रोल 100 प्रति लीटर से अधिक और डीजल 100 प्रति लीटर होने के करीब है , बल्कि कई राज्य में में डीजल भी 100 के पार है । गैस की कीमत 900 रुपये पहुँच गई है , यह केन्द्र सरकार द्वरा किया जा रहा है जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यम वर्ग है और हमारे इस प्रदर्शन के माध्यम से हम केंद्र की मोदी सरकार को यही दिखना चाहते है कि आज जो घरेलू गैस सहित पेट्रोल-डीजल का मूल्य आसमान छू रहा है , उसके बाद एक मध्यम वर्गीय परिवार गैस पर खाना कैसे बनतेगा केंद्रीय सर्कार ने उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन दिया था आज पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते कीमतों से लोग त्रस्त तो उज्ज्वला योजना भी बेकार हो गई ममता दीदी ही है जो आम लोगो के लिए सोचती है और काम करती है जिसका उद्धरण राज्य में चलती कल्याणकारी योजनाए ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
महंगाई के साथ बेरोजगारी, कल-कारखाने बंद लोगों की नौकरियां जा रही : गिरीश कुमार सिंह
- HIND SAMBAD
- July 10, 2021
- 4:33 pm