हिन्द संबाद बांकुड़ा संबाददाता :- काम नहीं तो वोट नहीं हर चुनाव में वोटर को लगता है की हमारे इलाके में विकाश का काम नहीं हुआ जो वायदा किया गया और पूरा नहीं किया गया यह वोटर को छला गया है इस वजह से वोटर नाराज हो कर आखरी राश्ता अपनाते है वोट का बहिष्कार का वही हालत बांकुरा जिला के अंतर्गत में हुआ जब की बहिष्कार किसी चीज का हल नहीं है फिर भी ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर बांकुड़ा जिले के छातना विधानसभा अंतर्गत धवन पंचायत के जामथोल गांव के निवासियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. ग्राम के लोग सुबह से ही सड़क पर जमा होकर अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया . ग्रामीणों का कहना था कि ब्रिज निर्माण नहीं होने पर वे लोग वोट नहीं देंगे .वहीं जामथोल संथाल प्राइमरी स्कूल में चुनाव आयोग की ओर से मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी . भले ही मतदान कर्मचारी समय पर मतदान केंद्र में आ गए थे, परंतु समाचार लिखे जाने तक कोई मतदाता मतदान केंद्र में नहीं पहुंचा . सरकारी अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने के बावजूद ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे .घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
काम नहीं तो वोट नहीं हर चुनाव में वोटर को लगता है की हमारे इलाके में विकाश का काम नहीं हुआ वोटर को छला गया
- HIND SAMBAD
- March 27, 2021
- 3:07 pm