हिन्द संबाद आसनसोल इम्तियाज़ खान : सरकार के साथ साथ हमारी भी जिम्मेवारी बनती है की सरकार द्वारा धिरे निर्देशों का पालन करे पर हम नागरिक कितने जिम्मेवार है सरकार के नियमो का पालन करने में आज देश भर में कोरोना अपने पदार्पण के दूसरे वर्ष में जमकर कहर बरपा रहा है पश्चिम बंगाल भी अछूता नहीं है । आज देश भर में कोरोना अपने पदार्पण के दूसरे वर्ष में जमकर कहर बरपा रहा है। आज देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव ने सभी को हैरत में डाल दिया है। हमारी केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वैक्सीन रिलीज करके यह दावा किया कि हमारी वैक्सीन कोरोना वायरस से निपटने में पूर्णतया कारगर है। लेकिन वैक्सीन का उपभोग करने वाला व्यक्ति भी अपने को कोरोना के भय से मुक्त नहीं कर पा रहा है। ऐसे में यह सवाल बड़ा लाजिमी हो जाता है कि वैक्सीन उपभोगी और गैर-उपभोगी दोनों आजकल कोरोना वायरस से अपने को क्यों नहीं बचा पा रहे हैं? पिछले कुछ दिनों के आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोना विस्फोट अपने उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। आज देश का दुर्भाग्य है कि सरकारें अपनी आबादी को कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के प्रकोप से बचाने के बजाय चुनाव समूह का आयोजन करवाकर आम जनता को मौत के मुंह में धकेलने का भरसक प्रयास कर रही है। पिछली बार के मुकाबले इस बार कोविद-19 वायरस तेजी के साथ फैल रहा है। उसके बाद पिछले कुछ दिनों के आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोना विस्फोट अपने उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। आज देश का दुर्भाग्य है कि सरकारें अपनी आबादी को कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के प्रकोप से बचाने के बजाय चुनाव समूह का आयोजन करवाकर आम जनता को मौत के मुंह में धकेलने का भरसक प्रयास कर रही है। पिछली बार के मुकाबले इस बार कोविद-19 वायरस तेजी के साथ फैल रहा है। उसके बावजूद भी सरकारों का रवैया कुछ गंभीर नहीं लगता। इस बार कोविद-19 का प्रसार शहरों के साथ-साथ गांवों में भी देखा जा सकता हैं।आज देश भर में कोरोना अपने पदार्पण के दूसरे वर्ष में जमकर कहर बरपा पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल है राजनैतिक पार्टिया रोड सो नुक्कड़ नाटक मीटिंग जानसभा दुषरे राज्यों से प्रचार के लिए लोगो का बंगाल आना ये भी कोरोना को दवात देने जैसा ही है बंगाल चुनाव में प्रचार के दौरान दो दो उमीदवारो की कोरोना से मौत हो जाना फिर भी लोग सचेत नहीं है मुर्शिदाबाद जिले में ही दोनों उम्मीदवार एक कांग्रेस के दुषरे आर अस पि के दोनों संयुक्त मोर्चा उम्मीदवार कोरोना काल के दुषरे चरण के भेट चढ़े फिर भी राज्य में लोग बेफिक्र हो कर रह रहे है आसनसोल में सरकार के तरफ से सचेत करने के लिए प्रचार गाड़ियों का सहारा लिया गया पर लोग समझे तो बात बने बिना माक्स बिना नियमो का पालन किया बेफिक्र हो कर आसनसोल के सड़को पार लोगो को देखा जा सकता है
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
हमारी बेपरवाही से कोरोना को दावत सरकार भी क्या करे वेकशीन प्रचार प्रसार सब तो दिया गया सरकार के द्वारा
- HIND SAMBAD
- April 18, 2021
- 6:20 pm