Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

गुरुरामदास जी साहिब का 488 वा प्रकाश गुरुपर्व बराकर गुरुद्वारा में मनाया जाएगा….

रानीगंज :- भारत के सुप्रसिद्ध कीर्तनी जत्था एवं गुरमत लेक्चरर सिख संगतो को गुरु की वाणी कीर्तन के माध्यम से सुनाकर निहाल करेंगे रानीगंज श्री गुरुरामदास जी साहिब का 488 वा प्रकाश गुरुपर्व 16 अक्टूबर को बराकर गुरुद्वारा में मनाया जाएगा। प्रबंधकीय कमेटी के अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि जालंधर से भाई मेहताब सिंह जी कीर्तनी जत्था एवं कुरुक्षेत्र से ज्ञानी तेजपाल सिंह लेक्चरर के रूप में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।गुरुपर्व पर विभिन्न स्थानों से सिख संगत शामिल होने आएंगे। गुरु का लंगर अटूट वरतेगा। प्रकाश पर्व को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है प्रधान सरदार जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में विशाल समागम का आयोजन होगा।

गुरुरामदास साहिब ने गुरु सिखों के लिए नित्यनेम कायम किया गुरुजी ने सिख पंथ के लिए आनंद कारज के लिए 4 लावो की रचना की थी और सरल विवाह की गुरमत मर्यादा को समाज के सामने रखा, गुरु का लंगर प्रथा को आगे बढ़ाया और अंधविश्वास एवं कुरीतियों का विरोध किया था। अमृतसर स्वर्ण मंदिर दरबार साहिब की स्थापना गुरु साहिब के कर कमलों द्वारा ही की गई थी।

Latest News