Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जीआरपी ने जरूरतमंदों को पहुचाई सहायता

 

टोनी आलम, अंडाल : कोरोना काल में जीआरपी भी जरूरतमंद लोगों की सहायता को आगे आ रहा है। सोमवार को अंडाल रेलवे स्टेशन की करीब अंडाल जीआरपी द्वारा एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के माध्यम से इलाके के जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई गई। यहां अंडाल ब्लॉक के वीडियो सुदीप्त विश्वास भी मौजूद थे। वीडियो ने जीआरपी की इस पहल की जमकर सराहना की। इस मौके पर कोरोना संक्रमित दस परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान किया गया। इसके अलावा 50 अन्य जरूरतमंद लोगों के घरों तक राशन सामग्री पहुंचाई गई।
इस अवसर पर अंडाल जीआरपी थाना प्रभारी सुजन घोष ने बताया कि मुसीबत की इस घड़ी में जीआरपी के लोग केवल मात्र अपना मानव धर्म निभाने का प्रयास कर रहे है। मौजूदा वक्त में संक्रमण के कारण कई लोगों का रोजगार बंद है ऐसे में कई ऐसे लोग है जिनके पास खाद सामग्रीयों का आभाव है। इस विकट परिस्थिति में ऐसे लोगों को सहायता पहुंचाना सभी लोगों का कर्तव्य है। बताया कि प्रत्येक लोगों को चावल, दाल, आलू, सोयाबीन, बिस्कुट एवं अन्य जरूरी सामग्रीयां प्रदान की गई है। हमारी सेवा आगामी 17 जनवरी तक ऐसे ही जारी रहेगी। सभी लोगों के प्रयास से कोरोना पर विजय हासिल किया जाएगा बशर्ते सभी लोगों को कोरोना को लेकर बनाए गए सभी नियमों का मान कर कार्य करने की आवश्यकता है।

Latest News