Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पुलिस प्रशासन की तरफ से दुर्गा पूजा को लेकर शांति बैठक का आयोजन….

रानीगंज :- कुछ दिनों बाद बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा मनाया जाएगा इसे लेकर जैसे आम लोगों में उत्साह देखा जा रहा है वैसे ही पुलिस प्रशासन भी दुर्गा पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है इसी उपरांत में शनिवार शाम को रानीगंज थाना क्षेत्र में स्थित सीताराम जी भवन में अहम जरूरी बैठक आयोजन किया गया है। रानीगंज थाने के प्रभारी सुदीप्तो दासगुप्ता ने कुछ बेहद अहम बातें लोगों के सामने रखीं उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा तत्पर रहती है ताकि त्योहारों के समय कोई अप्रिय घटना ना हो वह खुद दुर्गा पूजा के दौरान रानीगंज जोन में ही रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि दुर्गा पूजा में किसी भी आम आदमी को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो लेकिन इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों और पूजा कमेटियों को भी अपनी जिम्मेदारियां याद दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर है लेकिन जनता की भी कुछ जिम्मेदारियां हैं जिनको उन्हें निभानी चाहिए,वही एसीपी सेंट्रल टू श्रीमंतो बनर्जी ने कि जो भी नियम कायदे कानून बनाए जाते हैं वह जनता की भलाई के लिए उनकी सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जनता ही उन नियमों को तोड़ती है। उन्होंने पूजा कमेटियों को सरकारी गाइडलाइंस का अनुसरण करते हुए पूजा मनाने की हिदायत दी और कहा कि जो भी थीम बनाएं उसमें सामाजिक वार्ता हो यह सुनिश्चित करते हुए थीम बनाएं उन्होंने कहा कि सेफ ड्राइव सेव लाइफ बाल विवाह रोकने सहित अन्य विषयों को पूजा में थीम बनाने की सलाह दी। वही आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ने भी कहा कि वह खुद भी एक पूजा कमेटी से जुड़े हुए हैं और उनको बहुत खुशी होती है जब वो रानीगंज वासियों में दुर्गा पूजा को लेकर अपार उत्साह देखते हैं उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को अच्छे से मनाना सिर्फ किसी एक व्यक्ति के बस में नहीं है सबको इसमें सहयोग करना है और उन्होंने विश्वास जताया कि रानीगंज वासी पुलिस प्रशासन और आसनसोल नगर निगम के साथ इस मामले में पूरा सहयोग करेंगे उन्हें पूजा कमेटियों से भी सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही दुर्गा पूजा बनाने की अपील की।इस बैठक में आसनसोल नगर निगम की तरफ से एमएमआईसी दिव्येंदु भगत,एसीपी सेंट्रल टू श्रीमंतो बनर्जी,रानीगंज थाने के आईसी सुदीप्तो दासगुप्ता, रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चिततोश मंडल,पंजाबी मोड़ फाड़ी के प्रभारी मानस घोष, निमचा फाड़ी के प्रभारी रंजीत बिस्वास, बल्लावपुर फाड़ी के प्रभारी सिलादित्य बेनर्जी,रानीगंज दमकल विभाग तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों सहित रानीगंज इलाके के सभी पूजा कमेटियों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

 

 

Latest News