हिन्द संबाद आसनसोल इम्तियाज़ खान: प्रिंट मिडिया के कामगारों के हालत और सरकार, कोरोना महामारी के चलते जिन व्यवसायों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है उनमें पिंट्र मीडिया भी एक है। प्रिंट मीडिया को पिछले एक-डेढ़ साल में जितना आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी उम्मीद खुद प्रिंट मीडिया को भी नहीं थी।। इन अखबारों से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले एक-डेढ़ साल में हमे जितना आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति आने वाले कईं सालों में भी करना मुश्किल है क्योंकि प्रिंट मीडिया कभी भी ज्यादा फायदे का बिजनेस नहीं रहा है। प्रिंट मीडिया से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग तीस लाख लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है। प्रिंट मीडिया के खस्ता हाल को देखकर यह सभी कर्मी और इनके परिवार सरकार की तरफ बड़ी आशाभरी निगाहों से देख रहे हैं। हालांकि सरकार ने अभी तक उन्हें नजरअंदाज करने का रवैया ही अपना रखा है और किसी भी राहत या प्रोत्साहन पैकेज की इनके लिए घोषणा नहीं की है। इसके बावजूद भी यह परिवार सरकार से आर्थिक समर्थन की उम्मीद लगाए हुए है। इन कोरोना कल में कई जाने मने पत्रकारों को कोरोना के कारण मौत भी हो गई प्रिंट मिडिया के पत्रकारों के लगभग 30 लाख परिवार पुर देश में गंभीर आर्थिक संकट में है सरकारों को सभी राज्यों में पत्रकारों के लिए कल्याणकारी योजना बनाकर उचित कदम उठानी चाहिए। पत्रकारों का कोरोना के कारण मौत भी हो गई प्रिंट मिडिया के पत्रकारों के लगभग 30 लाख परिवार पुर देश में गंभीर आर्थिक संकट में
कोविड संक्रमण के ख़तरे के बीच भी देशभर के मीडियाकर्मी लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन मीडिया संस्थानों की संवेदनहीनता का आलम यह है कि जोखिम उठाकर काम रहे इन पत्रकारों को किसी तरह का बीमा या आर्थिक सुरक्षा देना तो दूर, उन्हें बिना कारण बताए नौकरी से निकाला जा रहा है. देश में कोरोना संकट के बीच बड़े से लेकर छोटे लगभग हर तरह के मीडिया संस्थानों से पत्रकारों को निकाले जाने के मामले लगातार सामने आए हैं.कई अखबारों ने सर्कुलेशन कम होने का हवाला दिया है, तो कुछ संस्थानों ने विज्ञापन का पैसा कम होने की बात कहकर पत्रकारों पर गाज गिराई है. ऐसे कई अखबार हैं, जिनके कुछ एडिशन बंद कर दिए गए हैं, कई मीडिया संस्थानों में पत्रकारों के वेतन में कटौती की जा रही है तो कुछ संस्थानों ने कर्मचारियों को अवैतनिक छुट्टियों पर भेज दिया है.
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
कोविड संकट के बीच जान और नौकरी गंवाते पत्रकारों की सुनने वाला कौन है ?
- HIND SAMBAD
- July 29, 2021
- 5:50 pm