Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रानीगंज के ब्राह्मण भवन में किया गया भाजपा सांगठनिक बैठक

>अनूप जोशी रानीगंज संवाददाता- रानीगंज विधानसभा अन्तगर्त के ब्राह्मण भवन में भाजपा रानीगंज मंडल-1  के अध्यक्ष राजेश मंडल के नेतृत्व मे एक सांगठनिक बैठक किया गया है।
ये बैठक रानीगंज के भाजपा प्रत्याशी डॉ बिजन मुख़र्जी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक आयोजन कीया गया ।
इस बैठक मे रानीगंज विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी बिजन मुख़र्जी,रानीगंज मंडल एक के अध्यक्ष राजेश मंडल को भाजपा सक्ति प्रमुख अजय शाव ने भव्य स्वागत किया, और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी।अन्य दलों को छोड़कर आए कर्मीयों ने रानीगंज विधानसभा भाजपा प्रत्याशी बिजन मुख़र्जी के हाथो से झंडा पकडकर भाजपा दामन थमा । इस मौके पर बिजन मुख़र्जी ने कहा कि । इस संदर्भ मे ड बिजन मुखर्जी ने कहा कि आज टी एम सी के कई पदाधिकारीयो ने भाजपा का दामन थाम लिया । यह सभी टी एम सी मे उंचे पदों पर थे मगर वहां वह काम नही कर पा रहे थे इसी वजह से उन्होंने भाजपा मे शामिल होने का फैसला लिया । उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में टी एम सी कर्मीयो ने भाजपा का दामन थाम लिया । वहीं रानीगंज के भाजपा नेता राजेश मंडल ने कहा कि आज तकरीबन 30 टी एम सी कर्मीयो ने भाजपा का दामन थाम लिया जो कि इस इलाके मे टी एम सी के महत्वपूर्ण अंग थे । उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे भाजपा की जीत पक्की है । उन्होंने दावा कीया कि टी एम सी खेला होबे की बात करती है मगर भाजपा जनता के विकास के लिए कोशिश कर रही है और दो मई को बंगाल मे भाजपा की ही सरकार बनेगी। 

Latest News