(अनूप जोशी )रानीगंज :- रानीगंज अशोक संघा क्लब के परिचलना और रानीगंज मिशन उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विधायक तापस बनर्जी ने कहा की रक्तदान से महान कोई दान नहीं होता और रानीगंज में जितने भी सामाजिक संस्थाएं हैं उनमें अशोक संघ और मिशन उड़ान हमेशा लोगों के हित के लिए काम करती रहती हैं उन्होंने कहा कि यह सच्चे समाज गर्मी है जो बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ समाज की सेवा के लिए यह कार्य कर रहे हैं उन्होंने पूरे बंगाल में जितने भी पूजा कमेटियां है सब से अनुरोध किया कि वह भी आगे आएं और रक्तदान शिविरों का आयोजन करें ताकि रक्त की कमी से किसी मरीज की मौत ना हो वही मिशन उड़ान फाउंडेशन की अध्यक्ष कंकना सिन्हा ने कहा कि रक्तदान आंदोलन के साथ जुड़कर उनके फाउंडेशन को भी काफी गर्व महसूस हो रहा है । उन्होंने कहा कि पहले रक्तदान रानीगंज में उतना नहीं हुआ करता था लेकिन अब धीरे-धीरे रानीगंज में रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है और मिशन उड़ान इस रक्तदान आंदोलन में एक शरीर के तार में रहना चाहती है यही वजह है कि आज अशोक संघ द्वारा संचालित इस रक्तदान शिविर में उन्होंने भी योगदान दिया वही अशोक संघ के मलाई राय ने कहा कि पहले के मुकाबले रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ी है और इस शिविर में भी स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान के लिए आ रहे हैं।
इस शिविर में रानीगंज के विधायक तापस बेनर्जी, संजय बाजोरिया, प्रदीप नंदी, तापस तिवारी,मिशन उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष कोनकाना सिन्हा,अशोक संघा क्लब के सदस्य मलय राय,समीर दास,सचिव आशीष दत्ता, अनंता राय, बप्पी दास, रबीन दास,साधन दास उपस्थित थे।