हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता । आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत 60 वार्ड में बामण्डीहा स्तित तृणमूल कांग्रेस अल्प संख्यक सेल्ल के वार्ड अध्यक्ष मुमताज़ खान के घर की दिवार शनीवार बरसात के के कारन जल जमाव हो गया है जिससे घर की दिवार की हलात खश्ता हो गई है क्यों की पड़ोस में ही रहनेवाले मुमताज़ के मामा कलीम खान ने उनकी राश्ता और नाली बंद कर के अवैध निर्माण कर रखा है और कई महीनो से जल जमाव हो रहा है बामण्डीहा कमिटी और कौंसिलर सभी ने नाली खोलने की अनुरोध किया लेकिन कलीम खान और उसके परिवार ने साफ मना कर दिया यहां तक प्रशाशनिक बोर्ड के कई सदश्यो नई भी नाली खोलने का अनुरोध किया लेकिन कलीम खान के परिवार नाली राश्ता खोलने को तैयार नहीं और धमकी देते है की कोई न कोई गंभीर इल्जाम लगा कर फशा देंगे और कई बार झूठा फाड़ी में झूठा आरोप भी लगा चुकी है जोकि है कलीम की बीबी और बेटी । अगर जल जमाव ज्यादा हुआ तो दिवार गिरने का डर बढ़ जाता है निगम में कई बार कम्प्लेन किया गया है यहां तक बरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस के नेता और प्रसाशनिक बोर्ड के सदश्य अभिजीत घटक ने भी चिट्ठी पर गौर करते हुए बोरो viii के अभियंता को इस मामले में हस्तछेप कर सुलझाने के लिए कहा पर निगम के अभियंताओ ने कोई कारवाही नहीं की जहां पर पिछले कईं महीनो से नाली की सफाई नहीं होने के कारण बदबू फैली है और बीमारी की सम्भावनाये अधिक हो जाती है जब से नाली की सफाईं नहीं की है जिस कारण आसनसोल नगर निगम भी लगातार लोगो को जागरूक करते रहते है की कहि पानी का जमाव नहीं हो मच्छर पैदा न हो मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित किया जाय लगातार समय समय पर निगम के कर्मी जगह जगह जा कर डेंगू मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारी न हो जल जमाव न हो इस बारे में लोगो को जागरूक करते रहते है लेकिन लोग क्यों माने गए नगर निगम की बात, अपनी मनमानी ही तो करेंगे, अवैध निर्माण राश्ता रोकना नाली बंद करना आपसी मतभेद के कारण नाली बंद कर देना पर परिणाम क्या होगा इसकी चिंता आम लोगो के समझ के बहार है, की मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित न होने से रोग लोगो के लिए खास कर बच्चो के लिए कितना खतरनाक है सम्बंधित प्रशाशक बोर्ड के सदस्य श्री मीर हासिम वार्ड संख्या ६० के राजेश साव सहित अनेक स्थानीय लोगो ने कलीम खान से अनुरोध किया की नाली को न रोके जल जमाव से बीमारी फैली है पर कलीम के परिवार ने किसी की एक न सुनी और अवैध निर्माण करने के उद्देश्य से नाली और राश्ता बंद कर दिया । जिस कारण नाली में गाद भरी होने के कारण रोजमर्रा व बरसात का पानी नालों में भरा रहता है। पानी की निकासी न होने कारण ही घर के अन्दर व नाली का पानी आगे नही जा पाता जो मकान की दिवार रिसता रहता है दिवार पर पेड़ उग गया है उसे साफ करने पर भी कलीम के परिवार गाली गलौज और मार पिट पर उतारू हो जाते है निगम द्वारा स्टॉप नोटिस भी जारी किया गया है पर निगम की कौन सुनता
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
अवैध निर्माण के कारण नाली बंद सफाई भी बंद मच्छर जनित रोगों फैलने की सम्भावना निगम चुप क्यों ?
- HIND SAMBAD
- August 9, 2021
- 4:27 pm