Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

अब बाबुल गाएंगे TMC के लिए गाना, BJP से किया कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म

हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने फिलहाल तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। टीएमसी में बाबुल सुप्रियो का स्वागत ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और पार्टी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने किया। आपको बता दें कि बाबुल सुप्रियो मोदी सरकार में मंत्री रहे थे। हाल में ही बंगाल बिधान सभा में रिजल्ट खराब होने के कारन उन्हें मंत्री पद से हटाया गया था जिसके बाद वह नाराज हो गए थे। शुभेंदु अधिकारी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने से भी बाबुल सुप्रियो नाराज थे। नाराजगी का उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए इजहार भी किया था। हालांकि, बाबुल सुप्रियो को भाजपा की ओर से बंगाल में 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक ही बनाया गया था। आपको बता दें कि बाबुल सुप्रियो ने 2014 में भाजपा को ज्वाइन किया था। पार्टी की ओर से उन्हें आसनसोल से टिकट भी दिया गया। आसनसोल से वह जीतने में कामयाब रहे। बाबुल सुप्रियो मोदी सरकार में शहरी विकास मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय तथा पर्यावरण मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं लेकिन इतने अहम् मंत्रालय का कार्यभार सँभालने के बाउजूद अपना कोई अहम् छाप आसनसोल के जनता के बिच नहीं छोड़ पाये और नाराजगी में भाजपा छोड़ दी और तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली जो एक बाबुल का गलत फैशला है भाजपा के बाबुल अब बबूल बन गए ( बबूल का कांटा ) अब बाबुल जाएंगे त्रिमूल के किये गाना। अब बाबुल जाएंगे त्रिमूल के किये गान । कहो ना तृणमूल से प्यार हो गया , अब बाबुल को हो गया तृणमूल से प्यार अब बाबुल गाएंगे त्रिमूल के लिए गान। कहो ना तृणमूल से प्यार हो गया , अब बाबुल को हो गया तृणमूल से प्यार

Latest News