22 मौजा आदिवासियों की ओर से 12 सूत्री मांग को लेकर बीडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन एवं ज्ञापन
सालानपुर
आदिवासी 22 मौजा लॉ महल और खेरवाल ने 12 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को अल्लाडीह मोड़ से सालानपुर बीडीओ कार्यालय रैली निकाल कर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। आदिवासी समुदाय के प्रदर्शन को ध्यान में रख बीडीओ कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी। प्रदर्शनकारियों में से 10 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ देबांजन विश्वास को अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 12 सूत्री मांगों में आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक, आदिवासियों को खास भूमि का पट्टा दी जाये, आदिवासियों के मंदिरों को सरकारी तोर पर रिकॉर्ड कर बॉउंड्री की जाये, होदला जंगल को नष्ट होने से बचाया जाए और स्थाई निर्माण पर रोक लगाया जाए, एस.टी, एस.सी के फर्जी प्रमाण पत्र पर रोक एवं रद्द की जाए।, आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य मांगे मुख्य थी।