हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता । भाजपा ने आरोप लगाया कि निमाता के रहने वाले गोपाल मजुमदार और उनकी 82 वर्षीय मां शोभा मजुमदार को 26 फरवरी की रात को तृणमूल के उपद्रवियों ने पीटा था। सोभा मजुमदार को घटना के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें लगभग 20-25 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके बाद उनका घर पर इलाज चल रहा था। सोमवार की सुबह शोभा मजूमदार की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद, गेरुआ शिविर 7 ने तृणमूल ठिकानों को निशाना बनाते हुए एक जोरदार हमला शुरू किया। आसनसोल दक्षिण के भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपनी मां को सोनार बांग्ला दिखाने का वादा किया था। मां ने इंतजार नहीं किया। 2 मई के बाद आतंक की यह सरकार नहीं रहेगी। हम शांति का दिन लाएंगे। पत्रकार सम्मेलन में एस एन लाम्बा, शिवराम वर्मन, दिग्विजय सिंह, मदन मोहन चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email