टोनी आलम, जामुड़िया: शनिवार को आईएनटीटीयुसि की तरफ से जामुड़िया विधानसभा के विजयनगर इलाके में स्थित श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाने समीप एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में स्थानीय इलाकों में स्थित कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों के साथ तृणमूल कांग्रेस के कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित। कर्मी सभा के दौरान मंच पर आईएनटीटीयुसि जिला अध्यक्ष अभिजित घटक जामुड़िया तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस चक्रवर्ती जामुड़िया बलोक दो के अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य तृणमूल युवा कांग्रेस के बलोक अध्यक्ष पंचानन रुईदास तपसी अंचल के राजु मुखर्जी सहित इस संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे । इस मौके पर अभिजित घटक ने कहा कि किसी भी औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिक संगठन शाखा में आईएनटीटीयुसि का नेता बनने के लिए जिन गुणों की जरुरत है उनके बिना किसी को भी आईएनटीटीयुसि की कमान नहीं दी जा सकती है । अभिजित घटक ने कहा कि उन्होंने स्थानीय स्तर पर नेताओं से आग्रह किया है कि वह जमीनी स्तर पर नजर रखे ताकि योग्य व्यक्ति ही श्रमिक संगठन का नेता बने । उन्होंने किसी को नेता बनाने से पहले श्रमिकों की राय लेने की पैरवी की। आगे उन्होंने कहा कि उनके आईएनटीटीयुसि की जिला कमान संभालने के कुछ दिनों के बाद मंगलपुर के श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाने में एक बड़ी दुर्घटना घटी थी । कारखाना प्रबंधन की लापरवाही के कारण तीन युवकों की असमय मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि इसके बाद आईएनटीटीयुसि की तरफ से कारखाना प्रबंधन को मजबूर किया गया और हर एक श्रमिक को करीब 20 लाख रुपये मुआवजा मिला। साथ ही मृत श्रमिकों के आश्रितों को एक-एक नौकरी भी दी जाएगी ।उन्होंने कहा कि आईएनटीटीयुसि की हमेशा कोशिश रहती है कि वह इसी तरह से श्रमिको के साथ रहे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाने समीप कर्मी सभा, पहुंचे INTTUC जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक
- sabir ali
- December 4, 2021
- 7:33 pm