हिन्द संवाद अनूप जोशी– सीबीआई द्वारा आज कोलकाता मे फिरहाद हकीम सहित कई टीएमसी नेतायो की गिरफ्तारी के खिलाफ जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह के नेतृत्व मे रानीगंज के पंजाबी मोड़ पर एक विक्षोभ प्रदर्शन कीया गया ।इस मौक़े पर उपस्थित जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह, तृणामूल युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह, ज्योति सिंह और भी तमाम तृणामूल के नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद थे, इस मोके पर जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव मे मिली करारी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल मे आने की हिम्मत नही करेंगे । यही वजह है कि सि बि आई का गलत इस्तेमाल करके टी एम सी के प्रमुख नेताओं की झुठे मामलों मे गिरफ्तारी की जा रही है । उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इसके खिलाफ कोलकाता मे धरना दे रही है । और रानीगंज मे भी इसका विरोध कीया जा रहा है । हरेराम सिंह ने सीबीआई की कार्यवाही की कडे शब्दो मे निंदा की । उन्होंने दावा की का भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन प्रदेश की जनता टी एम सी के साथ है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
हरेराम सिंह एवं सदन कुमार सिंह के नेतृत्व मे केन्द्र ब सीबीआई के खिलाफ विक्षोभ प्रदर्शन कीया गया
- sabir ali
- May 18, 2021
- 12:05 pm