Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

श्री गणिनाथ मंदिर आश्रम में आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा (ट्रस्ट) के तत्वावधान में होली मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया।

साबिर अली कुल्टी संवाददाता- राधानगर स्थित श्री गणिनाथ मंदिर आश्रम में आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा (ट्रस्ट) के तत्वावधान में संध्या 5:00 बजे “होली मिलन महोत्सव” का आयोजन संस्था के सुखदेव गुप्ता ( मुख्य सचिव ) के नेतृत्व में गया।
जिसमे सर्वप्रथम मध्यदेशीय वैश्य समाज के कुलदेवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी का पुजन् किया गया।
ततपश्चात सभी ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया।
इस दौरान सभी ने बाबा का प्रसाद अल्पाहार का आनंद उठाया।
इस महोत्सव में मुख्य रुप से बिनोद कुमार गुप्ता अध्यक्ष, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीया उपाध्यक्ष, आशिष साव सचिव, संजय कुमार गुप्ता मुख्य सलाहकार, सुधीर कुमार साह,भवानी साव, नन्दकिशोर साव,नरेश साव,राकेश साव कोषाध्यक्ष, सुकांत गुप्ता, पिन्टु कुमार प्रियदर्शी, जितेन्द्र साव, मुख्य ब्यवस्थापक,लालु गुप्ता, पवन गुप्ता,भोला बाबु, पंचानंद गुप्ता एवं काफी संख्या में युवा सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।