रानीगंज (ज़ाहिद अनवर) :- आसनसोल नगर निगम के 91 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के गिरजा पारा इलाके के माइनिंग कॉलेज के निकट काली मंदिर के समीप रहने वाले उदय घोष पर अपने भांजे की बीवी का बलात्कार करने की कोशिश का संगीन आरोप लगाया जा रहा है इस संदर्भ में उदय घोष के भांजे की बीवी हमारे संवाददाता को बताया कि मनसा पूजा के दिन वह अपने घर में पानी भर रही थी उनके घर के निकट रहने वाले उनके मामा ससुर उदय घोष ने उनसे पूछा कि घर में क्या सब्जी बनी है इस पर उनके भांजे की बीवी ने जब उन्हें बताया तो उदय घोष है उनको वह सब्जी देने के लिए कहा महिला ने बताया कि जब वह उदय घोष को सब्जी देने उनके घर गईं तो उन्होंने उनका हाथ पकड़ लिया और अंदर खींच लिया इसके बाद उन्होंने उनके साथ बलात्कार करने की कोशिश की इतने में महिला के पति भी वहां आ गए और अपनी पत्नी को ढूंढने लगे इस पर उदय घोष ने महिला के पति को झूठ कहा कि उनकी पत्नी वहां नहीं है लेकिन आखिरकार उनके पति को पता चल ही गया कि उनकी पत्नी उदय घोष की गिरफ्त में है जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उदय घोष मौके से फरार हो गया जब हमारे संवाददाता ने उदय घोष के बारे में स्थानीय महिलाओं से बात की तो सभी महिलाओं का एक ही कहना है कि उदय घोष इसी तरह का इंसान है जो स्थानीय महिलाओं के लिए सिरदर्द बना हुआ है एक महिला ने बताया कि एक दिन रात में बिजली चली जाने के कारण उनका बेटा अपने घर के बाहर आंगन में सो रहा था और उनकी बहू अपने दो बेटों के साथ घर के अंदर सो रही थी तभी उदय घोष वहां आया और उनकी बहू के साथ बदतमीजी करने लगा इसका भी स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया वहीं एक अन्य महिला ने बताया कि उनको भी उदय घोष अक्सर तंग किया करता था फब्तियां कसता था स्थानीय महिलाओं का कहना है कि उदय घोष के कारण स्थानीय महिलाओं का जीना मुहाल हो रखा था उसने सब को परेशान किया था अपने भांजे की बीवी के साथ बदसलूकी करने के बाद उदय घोष मौके से फरार हो गया है और उसके घर में ताला लगा हुआ है उदय घोष के भांजे की बीवी ने रानीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है हालांकि अभी तक पुलिस उदय घोष को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है आरोपी को पकड़ने की मांग करते हुए स्थानीय महिलाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर कुछ देर अवरोध किया उनकी मांग थी कि जल्द से जल्द पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी सजा दिलवाए
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email