साबिर अली कुल्टी संवाददाता- नियामतपुर भाजपा कुल्टी विधानसभा सेंट्रल कार्यालय में बुधवार सुबह 10:30 बजे 14 अप्रैल भारतीय संविधान के जनक डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती मनाया गया। बाबासाहेब आंबेडकर की इस साल 130वीं जयंती पर उनके तस्वीर पर फूल माला चड़ाया गया,साथ ही लड्डू भी खिलाया गया। श्री विवेकानंद भट्टाचार्य ने कहा डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है. उन्होंने जाति प्रथा और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई थी. भीमराव आंबेडकर का मानना था कि सभी जाति के लोगों को समान अधिकार मिलना चाहिए, ताकि आगे चलकर किसी के साथ भी किसी तरह का भेदभाव न हो. दरअसल, दलित परिवार में जन्म लेने वाले आंबेडकर को अपने जीवन में भेदभाव और कई यातनाएं झेलनी पड़ी थी. इस दौरान कुल्टी विधानसभा भाजपा ट्रैड यूनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने कहा तसामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले आंबेडकर ने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ देश के लिए संविधान के निर्माण की जिम्मेदारी भी लिया था। आज में इस कार्यक्रम में कुल्टी विधानसभा के बूथ इंचार्ज डॉ अबरार अहमद, सिधेस्वर राय,सुनील सरकार, संकर प्रसाद, मुकेश श्रीवास्तव, काजल दास, सुनील भर, निर्मल गुप्ता, राजू दास, अमर माझी, बिजय साव,राजू मुखर्जी, बिजय सिंह, सुभाष पिलनिवाला के साथ महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
भाजपा कुल्टी सेंट्रल कार्यालय में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती मनाया गया।
- sabir ali
- April 14, 2021
- 8:33 pm