Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बराकर मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाया गया सफाई अभियान

बंटी खान, बराकर 11 दिसंबर- प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना काशीविश्वनाथ कोरीडोर देश को सर्मपित करने के उपलक्ष्य में शनिवार की सुबह कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार के नेतृत्व में बेगुनिया मोड़ के समीप स्थित प्राचीन सिद्धेश्वरी मंदिर तथा परिसर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया ।इस अवसर पर कुल्टी विधायक के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता तथा समाजसेवी लोग भी उपस्थित थे ।इस दौरान साधु श्री सीताराम बाबा द्वारा प्रतिष्ठित गौरांग मंदिर के पुजारी हरेकृष्ण बाबा को विधायक श्री पोद्दार ने सम्मानित किया ।

मंदिर परिसर मे सफाई अभियान के दौरान श्री पोद्दार ने अपने हाथों से साफ सफाई की ।उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में कइ कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । बारह को युवा दिवस है पूरे जिले में कार्यक्रम का आयोजन होगा । राष्ट्रीय स्तर पर 51 हजार एलईडी लगाया । एक महिना तक लगातार उत्सव चलेगा । गौरांग मंदिर के पूजारी हरेकृष्ण बाबा ने कहा कि हजारों वर्ष से गुलाम काशी विश्वनाथ मंदिर को असली आजादी अब मिलेगी । जहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।
सफाई अभियान कार्यक्रम मे श्रीराम सिंह, मिहिर मडंल, प्रेमदेव दास, जोगा मडंल, प्रदीप दास, राजू यादव, सोहन सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Latest News