नाली ओर सड़क का शिलान्यास, नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ…..
संवाददाता, रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को आसनसोल नगर निगम के 89 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के धोबी मोहल्ले इलाके में एक नई नाली ओर सड़क का शिलान्यास किया गया। नारियल फोड़कर नाली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर नगर निगम के एममएमआईसी दिव्येंदु भगत और 89 नंबर वार्ड के पार्षद मुजम्मिल शहजादा विशेष रुप से उपस्थित थे।
इस मौके पर एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा की काफी दिनों से यहां पर निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लोगों द्वारा एक नाली के निर्माण की मांग की जा रही थी आज से इस निर्माण कार्य की शुरुआत की गई उन्होंने कहा कि इस नाली के निर्माण में साड़े 4 लाख रुपए से ज्यादा की लागत आएगी उम्मीद की जा रही है कि इसके निर्माण से यहां के लोगों को सहूलियत होगी वहीं पार्षद मुजम्मिल शहजादा ने भी नाली के निर्माण कार्य की शुरुआत पर खुशी जताई और कहा कि पहले यहां निकासी व्यवस्था ठीक नहीं थी जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतें पेश आती थी और लोग हादसे का शिकार होते थे अब इस डाली के निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी।