Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने किया मलय घटक और सैयद अफ़रोज़ को सम्मानित

विधि एवं लोक निर्माण कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद श्री मलय घटक को सम्मानित करने का सिलसिला रात तक जारी रहा। इसी क्रम में कल रात पांडेश्वर के नए तृणमूल विधायक श्री नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती आसनसोल आए और मलय घटक के घर में जाकर उनको सम्मानित किया मलय घटक ने भी उनको सम्मानित किया तथा जीत की बधाई दी दोनों के बीच अलग से कुछ बातचीत भी हुई। उसके बाद जब नरेंद्र चक्रवर्ती बाहर निकले तो माइनॉरिटी सेल के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सैयद मोहम्मद अफरोज के ऑफिस भी गए वहां पर सैयद अफरोज ने नरेंन दा को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया इस उपलक्ष पर वहां मिठाइयां भी बांटी गई। फिर नरेन दा ने सैयद मोहम्मद अफरोज को भी सम्मानित किया तथा उन्होंने कहा कि इस बार माइनॉरिटी सेल से जुड़े हुए लोगों ने काफी साथ दिया है मैं उनका शुक्रगुजार हूं। सैयद अफरोज ने जो टीम बनाई है वह काफी एक्टिव है। उन्होंने सैयद अफरोज को पांडेश्वर में जाकर प्रचार करने के लिए साथ देने के लिए उनको धन्यवाद दिया। इस मौके पर उपस्थित थे वसीम राजा, सैयद राशिद, मुकेश झा, चांद, माधव दास, दानिश, अमन, मोनू, रियाज राजू इत्यादि।

Latest News