Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

दुर्गापूजा में रानीगंज सुकांतापल्ली शिव मंदिर उन्नयन समिति द्वारा बनाया जाएगा पाट उद्योग का थीम…..

दुर्गापूजा में रानीगंज सुकांतापल्ली शिव मंदिर उन्नयन समिति द्वारा बनाया जाएगा पाट उद्योग का थीम…..

रानीगंज (अनुप जोशी ) :- गुरुवार को रानीगंज में सुकांतापल्ली शिव मंदिर उन्नयन समिति की तरफ से खुंटि पूजा का आयोजन किया गया यह इस क्लब द्वारा आयोजित पूजा का दूसरा वर्ष है इस मौके पर क्लब के सदस्य अमित मोर ने कहा की इस साल उनकी संस्था द्वारा आयोजित पूजा का यह दूसरा साल है इस साल उनकी संस्था की तरफ से पाट उद्योग को थीम बनाया गया है उन्होंने कहा कि एक समय था जब हुगली में पाट उद्योग अपने उरुज पर था लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं और कई कारखाने बंद हो चुके हैं जिससे वहां काम कर रहे लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं अपने पूजा आयोजन के द्वारा वह इस समस्या की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चंदननगर के कलाकारों द्वारा बिजली का काम

करवाया गया है इसके जरिए वह सेफ ड्राइव सेव लाइफ सहित विभिन्न परियोजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे जिससे लोग जागरूक हो सके इसके साथ ही उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया कि उनके कार्यकाल में स्वास्थ्य साथी लखी भंडार जैसे परियोजनाएं लागू की गई हैं जिससे सभी को काफी सहूलियत हो रही है उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया।
वही संस्था के सचिव पिंटू चंद्रा ने कहा कि यह उनके पूजा आयोजन का दूसरा साल है पिछले साल भी उन्होंने दुर्गा पूजा का आयोजन किया था लेकिन प्रशासन की तरफ से उनको कोई मदद नहीं मिली थी उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि उनको दुर्गा पूजा के आयोजन में सहायता प्रदान की जाए विशेषकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित हर क्लब को ₹60000 अनुदान उनको भी दिया जाए ताकि वह अच्छे तरीके से पूजा का आयोजन कर सकें

Latest News