Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

गोपाल आचार्य के साथ 100 लोगों ने भाजपा का दामन थाम।

अनूप जोशी जमुरिया संवाददाता- रानीगंज के परिचित नेता गोपाल आचार्य ने भाजपा का दामन थाम लिया । उनके साथ 100 लोगों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया । मध्य प्रदेश के जेल और कानून मंत्री नरोत्तम मिश्रा के हाथों से इन लोगों ने भाजपा का झंडा थामा । जमुड़िया के एक निजी होटल में हुये इस कार्यक्रम के संदर्भ में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गोपाल आचार्य रानीगंज के एक प्रख्यात समाजसेवी है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यो से प्रेरित होकर गोपाल आचार्य ने भाजपा मे शामिल होने का फैसला लिया । उन्होंने कहा कि गोपाल आचार्य रानीगंज के विकास को लेकर जो सोच लेकर आए हैं उसका भाजपा स्वागत करती है । टी एम सी के खेला होबे स्लोगन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि टी एम सी ने राजनीति को खेल बना दीया है जबकि भाजपा विकास चाहती है रोजगार चाहती है बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना चाहती है ।

Latest News