Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

एक छोटी सी पहल संस्था ने दिखाई इंसानियत मिसाल, पिलाया राहगीरों को पिलाया शरबत

प्यासे को पानी पिलाना जीवन का सबसे पुण्य कार्य है, तपती धूप में पानी किसी वरदान से कम नहीं होता। आज के मनुष्य और समाज को इस इंसानियत की बहुत जरूरत है। एक दूसरे की सहायता से भी हम जीवन की कठिनाईयों से पार पा सकते हैं। किसी प्यासे को पानी पिलाना दुनिया का सबसे पवित्र कर्म है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए “एक छोटी सी पहल”संस्था ने इस भीषण तपती हुई गर्मी में लोगों को शरबत एवं चना वितरण करने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में बीएनआर मोड के पास जो काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है वहां पर कार्यक्रम किया गया। सुबह 10:00 बजे से लोगों के बीच शरबत एवं चना का वितरण किया गया। आने जाने वाले राहगीरों बस ऑटो टोटो में सफर करने वाले लोगों को भी शरबत एवं चना का वितरण किया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक वन एवं टू के ब्लॉक प्रेसिडेंट गुरदास चटर्जी उर्फ रॉकेट एवं उत्पल सिन्हा भी आए एवं लोगों के बीच शरबत एवं चना का वितरण किए। इसके अलावा श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग दिया। सारा कार्यक्रम मनोज कुशवाहा जोकि संस्थापक सदस्य है उन्ही के देखरेख में  संपन्न हुआ। इस अवसर पर गुरुदास चटर्जी ने कहा की 2 सालों से मैंने इस संस्था को बहुत सारे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते देखा है। यह काफी खुशी की बात है। हमारा सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। जब भी जरूरत पड़ेगी मैं इन लोगों के लिए हमेशा खड़ा हूं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकतर सदस्य गण उपस्थित थे।

Latest News